5 Golden Rules इंटरनेट से कमाई करने के लिए जिनका जानना जरूरी है

 अगर आप Online Earning करना चाहते हैं, और इसके लिए वास्तव में आप सीरियस हैं, तो नीचे दिए गए 5 golden rules को जरूर फॉलो करें। यह रूल्स ऑनलाइन मनी अर्न करने में आपकी हेल्प करेंगे।

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कई लोग यूट्यूब चैनल स्टार्ट करते हैं मगर फेल हो जाते हैं।

कई लोग वर्डप्रेस ब्लॉग स्टार्ट करते हैं मगर कामयाब नहीं हो पाते और फेल हो जाते हैं।

कई ऐसे भी लोग हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करते हैं मगर अंततः फैल हो जाते हैं।

कोई फ्रीलांसिंग शुरू करता है सालों साल उसमें झक मारता है मगर नतीजा फेल।

इनके अलावा और भी बहुत से काम इंटरनेट पर ऐसे हैं जिन में ऑनलाइन अर्निंग करने के लिए लोग मेहनत करते हैं  सालों का टाइम खर्च करते हैं मगर फिर भी फेल हो जाते हैं।

फेल तो हो ही जाते है साहब, फेल होने से घबराना नहीं है बल्कि फेल होने के कारणों को तलाश करना है। और यह भी देखना है की जो लोग फेल नहीं हुए इनमें और तुम में क्या डिफरेंस है।

Online Earning करने के लिए मैं यहां पर कुछ गोल्डन रूल्स आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं आप ध्यानपूर्वक उनका अध्ययन करें।

आशा करता हूं अगर आप इन 5 Golden Rules को अध्ययन करके इनको फॉलो भी करेंगे तो निश्चय ही आपकी earning में इंक्रीजिंग के चांस बढ़ जाएंगे।

5 golden rules


5 Golden Rules for online earning 

यह बात तो बिल्कुल ठीक है की इंटरनेट से पैसा कमाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन इंटरनेट से earning करने वालों में फेल होने वालों की तादाद भले ही बहुत हो, मगर ऑनलाइन अर्निंग करने में सक्सेस होने वालों की संख्या भी कम नहीं है।
आईये अब मैं आपको ऑनलाइन अर्निंग करने में सक्सेस होने के लिए कुछ 5 Golden Rules के बारे में बताता हूं।

1- Learning and Adaptability


आमतौर से लर्निंग का मतलब तो सीखना ही होता है। यहां पर इसका मतलब है सीखते रहना।

और रही बात एडेप्टेबिलिटी की, जहां तक मैं समझ पाया हूं एडेप्टेबिलिटी का अर्थ है अपने आप को परिस्थितियों के अनुकूल ढालना और चैलेंज का सामना करना।

Because आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं इंटरनेट से earning करना चाहते हैं इसलिए आपको सीखने की या लर्निंग की हर कदम पर आवश्यकता होगी, और इस बात की भी जरूरत होगी कि आप इस तेजी से बदलती हुई दुनिया के अकॉर्डिंग अपने आप को ढालने की कोशिश करें।

आज की इस तेज रफ्तार दुनिया में सब कुछ बहुत तेजी से बदल रहा है टेक्नोलॉजी डेवलप होती जा रही है इसलिए हमें अपने आपको हर मोड़ पर डेवलप करना होगा अन्यथा बहुत पीछे रह सकते हैं।

किसी भी आने वाली नई टेक्नोलॉजी पर नजर रखें, क्योंकि उसका सीधा असर आपकी इनकम पर पढ़ने वाला है। इसलिए बेहतर है आप उसे सीखें, और उसी के अनुरूप अपने business को उसके साथ-साथ ढालने की हर मुमकिन कोशिश करें।

चाहे आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं या एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं यदि आप ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हैं और अपने इनकम को इंक्रीज करना चाहते हैं अपने करियर को सवारना चाहते हैं तो हर आने वाली टेक्नोलॉजी पर नजर रखें और उसे अपने बिजनेस में इंप्लीमेंट करें।

2- Value Creation (5 Golden Rules)


वैल्यू क्रिएशन का मतलब है वैल्यू का क्रिएशन वैल्यू यानी मूल्य और क्रिएशन का मतलब हुआ सृजन अर्थात मूल्य का सृजन।

इसका मतलब है कि अगर आप कोई ब्लॉग बना रहे हैं तो आपको उसमें पोस्ट के अंदर दर्शकों के लिए ऐसी पोस्ट लिखनी होगी जिससे उन्हें वैल्यू प्राप्त हो या उनकी किसी आवश्यकता की पूर्ति हो या उन्हें आवश्यकता की पूर्ति के लिए जानकारी प्राप्त हो।

मतलब बिल्कुल साफ है लोगों को वैल्यू दीजिए और Online Earning
कीजिए।

लेकिन यह तो कंपटीशन का दौर है। यहां पर सिर्फ वैल्यू देना ही काफी नहीं है। जिस niche पर भी आप blog लिखेंगे या पोस्ट डालेंगे उस पर पहले ही 100 से 150 पोस्ट आपको लिखी हुई मिल जाएगी।

लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप किसी अच्छे niche पर blog लिखें। SEO की जानकारी प्राप्त करें और फुल SEO करें। आपके कंपटीशन में जो फर्स्ट पेज पर पोस्ट शो हो रही है उनको पढ़ें, अध्ययन करें और अपनी पोस्ट को उनसे बेहतर बनाने की कोशिश करें। अगर उन्होंने 1500 शब्द की पोस्ट लिखी है तो आप 2500 शब्द की पोस्ट लिखें।

Online Earning करने के लिए ब्लॉगिंग हो या एफिलिएट मार्केटिंग या कुछ और, हर एक फील्ड में अपने आप को औरों से बेहतर साबित करने की कोशिश करें। साथ ही औरों से बेहतर वैल्यू देने की कोशिश करें।

3- Building Relationships (Online Earning)


Building relationship का अर्थ होता है रिलेशनशिप बिल्ड करना, जब हम कुछ शुरू करते हैं तो उसे हमें अकेले ही करना पड़ता है। लेकिन जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं लोग धीरे-धीरे जुड़ना शुरू हो जाते हैं।

इस तरह जुड़ते-जुड़ते एक कम्यूनिटी बिल्ड हो जाती है। यह  आपका बिजनेस को इंक्रीस करने का एक इंपॉर्टेंट तरीका है।

यदि आप ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने का प्रयास करें। जितना भी आपसे हो सके रिलेशनशिप बिल्ड करें और लोगों को अपने विश्वास में लें।

सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप बिल्ड करें यह आपका बिजनेस के लिए एक बेहतरीन तरीका है। एक रियल पर्सन बने, लोगों को बताएं कि आप कौन हैं, और उन्हें यह भी समझने की कोशिश करें कि आपको उनकी केयर की चिन्ता है। रेगुलर संपर्क बनाए रखें। जिस प्रकार भी आप उनकी हेल्प कर सकते हैं करें।

4- Patience and Persistence


कोई भी काम हो उसे  सफलता के द्वारा तक पहुंचने में समय तो लगता ही है। और आप तो वैसे भी online earning करने का सोच रहे हैं। इसलिए टाइम तो लगेगा ही। आप patience और persistence बनाए रखें।

Beacause ऑनलाइन सफलता प्राप्त करना इतना आसान काम नहीं है। इसके लिए धैर्य और आग्रह की आवश्यकता होती है यह बहुत ही इंपॉर्टेंट बात है। बिकॉज जब आप ऑनलाइन किसी बिजनेस या किसी और ऑनलाइन कार्य को शुरू करते हैं तो शुरू में सफलता प्राप्त नहीं होती।

इस कंडीशन में पेशेंस और परसिस्टेंस की जरूरत होती है। निराशा न हों, कंटीन्यूअस अपना कार्य जारी रखें, मेहनत करते रहें। आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों आप जरूर कामयाब होंगे।

5- Diversify Income Streams


ऑनलाइन अर्निंग जनरेट करने के लिए किसी एक source पर निर्भर ना करें बल्कि मल्टीपल ways choose करें इनमें से कुछ मैं नीचे जिक्र कर रहा हूं उनको स्टडी करें।

Affiliate Marketing
E-commerce
Digital Products 

5 Golden Rules for Online Earning 

आशा करता हूं ये 5 Golden Rules आपकी Online Earning करने में निश्चय ही हेल्प करेंगे। अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई क्वेश्चन आप पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर दे सकते हैं।

Related Posts 












No comments:

Post a Comment

Please अपने नाम से ही comment करें browser में अपनी ID से sign in करें इसके बाद comment करें ।