Future Continuous Tense (Hindi to English)
Recognization :-
इस tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूँगा आदि शब्द आते हैं |
इस tense के वाक्यों से पता चलता है कि भविष्य में कोई कार्य जारी रहेगा और पूरा नहीं होगा |
इस tense के वाक्यों से पता चलता है कि भविष्य में कोई कार्य जारी रहेगा और पूरा नहीं होगा |
For Example :-
गधा ढींचू ढींचू कर रहा होगा |
लडकियाँ बहाना बना रही होंगी ?
विद्यार्थी Amazon से स्मार्ट वॉच खरीद रहे होंगे।
Future Continuous Tense (Hindi to English)
Affirmative Sentences :-
1- वह स्कूल जा रहा होगा |
2- मैदान में स्कूल के लडके क्रिकेट खेल रहे होंगे |
3- स्टेज पर मेरा भाई गाना गा रहा होगा |
4- वह बाज़ार में सब्ज़ी बेच रहा होगा |
5- चपरासी स्कूल में घन्टी बजा रहा होगा |
6- मास्टरजी दूसरे कमरे में अँग्रेज़ी पढा रहे होंगे |
7- लडके स्कूल में फुटबॉल खेल रहे होंगे |
8- वे उससे मेरे बारे में बात कर रहे होंगे |
9- अब सूरज निकल रहा होगा |
10- लोग अपनी ज़रूरत का सामान खरीद रहे होंगे |
Formula :-
Subject + will/shall + be + verb(1st form)ing + object + .........
Translation :-
1- He will be going to school.
2- The boys of school will be playing cricket in the ground.
3- My brother will be singing a song on the stage.
4- He will be selling vegetables in the market.
5- The peon will be ringing the bell in the school.
6- The teacher will be teaching english in other room.
7- The boys will be playing football in the school.
8- They will be talking to him about me.
9- Now the sun will be rising.
10- The people will be buying their needed things.
Future Continuous Tense (Hindi to English)
Negative Sentences :-
1- माताजी खाना नहीं बना रही होंगी |
2- हम कल दिल्ली नहीं जा रहे होंगे |
3- मैं उस समय खाना नहीं खा रहा हूँगा |
4- वे मैदान में क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे |
5- हवा में बादल नहीं तैर रहे होंगे |
6- माली पौधों में पानी नहीं दे रहा होगा |
7- पिताजी कमरे में बैठकर अखबार नहीं पढ रहे होंगे |
8- बच्चे कक्षा में शोर नहीं मचा रहे होंगे |
9- पुलिस चोर का पीछा नहीं कर रही होगी |
10- धोबी मेरे कपडे नहीं धो रहा होगा |
Formula :-
Subject + will/shall + not + be + verb(1st form)ing + object + .........
Translation :-
1- The mother will not be cooking the food.
2- We shall not be going to Delhi tomorrow.
3- I shall not be eating the food at that time.
4- They will not be playing the cricket in the ground.
5- The clouds will not be floating in the air.
6- The gardener will not be watering in the plants.
7- The father will not be reading the newspaper sitting in the room.
8- The children will not be making a noise in the class.
9- The police will not be chasing the thief.
10- The washerman will not be washing my clothes.
Future Continuous Tense (Hindi to English)
Interrogative Sentences (जब वाक्य के शुरू में "क्या" हो) :-
1- क्या लडके स्विम्मिंग पूल में स्नान कर रहे होंगे ?
2- क्या बन्दर पेड से कूद रहा होगा ?
3- क्या बॉलर गेंद फेंक रहा होगा ?
4- क्या कबाड़ी पुराना सामान खरीद रहा होगा ?
5- क्या सुमन कविता पढ रही होगी ?
6- क्या वह उसे गाली दे रहा होगा ?
7- क्या लडके छत पर पतंग उडा रहे होंगे ?
8- क्या उन दोनों भाइयों में झगडा हो रहा होगा ?
9- क्या वहाँ बरसात हो रही होगी ?
10- क्या बच्चे पतंग रहे होंगे ?
Formula :-
Will/Shall + subject + be + verb(1st form)ing + object + .........
Translation :-
1- Will the boys be bathing in the swimming pool ?
2- Will the monkey be jumping from the tree ?
3- Will the baller be throwing the ball ?
4- Will the junkdealer be purchasing old goods ?
5- Will Suman be reading a poem ?
6- Will he be abusing him ?
7- Will the boys be flying the kite on the roof ?
8- Will those two brothers be quarreling ?
9- Will it be raining there ?
10- Will the children be shoping on Amazon
Future Continuous Tense (Hindi to English)
Interrogative Sentences (जब वाक्य के बीच में question हो) :-
1- वह वहाँ इस समय क्या कर रहा होगा ?
2- आपको इस समय कौन बुला रहा होगा ?
3- राजा बाज़ार से क्या खरीद रहा होगा ?
4- मास्टरजी कमरे में किसे पढा रहे होंगे ?
5- लडके इस समय कौन सी फिल्म देख रहे होंगे ?
6- वे दोनो भाई आपस में क्यों झगड रहे होंगे ?
7- तुम्हारा भाई वहां क्या रहा होगा ?
8- राजा रानी को क्या बता रहा होगा ?
9- क्लास में गीत कौन गा रहा होगा ?
10- वे दोनों लडकियाँ कहाँ जा रही होंगी ?
Formula :-
Question + will/shall + subject + be + verb(1st form)ing + object + .......
Translation :-
1- What will he be doing there at this time ?
2- Who will be calling you at this time ?
3- What will Raja be buying from the market ?
4- Whom will the teacher be teaching in the room ?
5- Which film the boys be watching at this time ?
6- Why will those two brothers be quarreling with each other ?
7- What will your brother be doing there ?
8- What will the king be telling to queen ?
9- Who will be singing a song in the class ?
10- Where will those two girls be going ?
Future Continuous Tense (Hindi to English)
Negative Interrogative Sentences :-
1- क्या वह उससे बात नहीं कर रहा होगा ?
2- क्या किसान खेत नहीं जोत रहा होगा ?
3- क्या पुष्पा अपना गृह कार्य नहीं कर रही होगी ?
4- राहुल पतंग क्यों नहीं उडा रहा होगा ?
5- क्या तुम्हारे गाँव में ठंडी हवा नहीं चल रही होगी ?
6- क्या अब वे खाना नहीं खा रहे होंगे ?
7- उनमें से कौनसा लडका स्कूल नहीं जा रहा होगा ?
8- दरवाज़ा कौन नहीं खटखटा रहा होगा ?
9- क्या आपके शहर में बारिश नहीं हो रही होगी ?
10- क्या रज़िया अपने भाई का स्वेटर नहीं बुन रही होगी ?
Formulas :-
Will/shall + subject + not + be + verb(1st form)ing + object + ..........
Question + will/shall + subject + not + be + verb(1st form)ing + object + ..........
Translation :-
1- Will he not be talking to her ?
2- Will the farmer not be ploughing the field ?
3- Will Pushpa not be doing her homework ?
4- Why will Rahul not be flying the kite ?
5- Will the cold wind not be blowing in your village ?
6- Will they not be eating the food now ?
7- Which boy of them will not be going to school ?
8- Who will not be knoking at the door ?
9- Will it not be raining in your city ?
10- Will Razia not be knitting swatter of her brother ?
Exercise
1- लडके मैदान में बाइक चला रहे होंगे |
2- लडकियाँ स्कूल में हॉकी खेल रही होंगी |
3- कुत्ते अजनबी लोगों को भौंक रहे होंगे |
4- मोर जंगल में नाच रहे होंगे |
5- सितारे आसमान में चमक रहे होंगे |
6- कल हम दिल्ली नहीं जा रहे होंगे |
7- राधा स्टेज पर नहीं नाच रही होगी |
8- अंकल छाता नहीं ला रहे होंगे |
9- लडकियाँ एक मधुर गीत नहीं गा रही होंगी |
10- वह नदी में नहीं तैर रहा होगा |
11- क्या वह कल मुंबई जा रहा होगा ?
12- क्या सूरज पश्चिम में निकल रहा होगा ?
13- क्या वह स्विम्मिंग पूल में नहा रही होगी ?
14- क्या वे तुम्हारी शादी की बात कर रहे होंगे ?
15- क्या तुम्हारे पिताजी अखबार पढ रहे होंगे ?
16- कल चंडीगढ कौन जा रहा होगा ?
17- वह खाना किसको खिला रहा होगा ?
18- बच्चे क्यों रो रहे होंगे ?
19- कल आप कहाँ जा रहे होंगे ?
20- कल हम मद्रास ट्रेन से क्यों जा रहे होंगे ?
21- क्या जंगल में शेर नहीं दहाड रहा होगा ?
22- हमारे घर महमान क्यों नहीं आ रहे होंगे ?
23- ड्राइवर वह गाडी क्यों नहीं चला रहा होगा ?
24- क्या लडकियाँ ऑनलाइन स्पीकिंग कोर्स खरीद रही होंगी?
25- क्या पंछी हवा में नहीं उड रहे होंगे ?