Use of Have to, Has to Hindi to English Rules

 जब present time में subject पर किसी काम को करने का pressure होता है। या कोई मजबूरी होती है। या किसी और वजह से उस act को करना ज़रूरी होता है। तब वहां पर हम has to या have to का इस्तेमाल करते हैं। Had to का प्रयोग past time के लिए किया जाता है। Future के लिये will have to का use करते हैं। Have to के लिऐ have got to का भी use किया जाता है। इस पोस्ट में हम use of have to, has to के बारे में चर्चा करेंगे।

Use of have to, has to hindi to english rules



जब हिंदी वाक्यों के अन्त में ना है, नी है, ना पड़ता है, नी पड़ती है आदि शब्द आते हैं तब इन वाक्यों की अंग्रेज़ी बनाने के लिए has to, have to का इस्तेमाल किया जाता है।

Use of have to, has to को इस post में बहुत सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की गई है। फिर भी अगर कुछ समझ में ना आए तो आप हमें कॉमेंट करें । हम आपको संतुष्ट करने का पूरा प्रयास करेंगे। नीचे कुछ उदाहरण पेश किये जा रहे हैैं। इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

1- मुझे घर जाना है।

     I have to go home.

2- उसे रोज़ाना शहर जाना पड़ता है।

     He has to go to city daily.

3- मुझे कुछ नहीं कहना है। 

     I have to say nothing. Or

     I have nothing to say.

4- क्या तुम्हें कुछ पूछना है?

     Do you have to ask somthing?  Or

      Do you have something to ask?

5- तुम्हारे साथ उसे क्यों आना पड़ता है?

     Why does he has to come with you?

उपर्युक्त sentences को पढ़कर आप समझ गए होंगे जब वाक्य के अन्त में 'ना है' या 'ना पडता है' आता है तो ऐसे वाक्यों की अंग्रेज़ी बनाते समय have to, has to का use करते हैं। 

Use of Have to, Has to Hindi to English Rules

निम्नांकित rules और sentences का ध्यानपूर्वक अवलोकन कीजिए।

Affirmative Sentences :-

1-  मुझे अमेज़ोन पर एकाउंट बनाना है।
    
2-  सर्दी की वजह से उसे कम्बल ओढ़ना पड़ता है।
    
3-  मुझे रात को बारह बजे तक अध्ययन करना पड़ता है।
     
4-  मुझे क्रिकेट खेलना है।
 
5- मुझे उससे मिलना है।

6-  आज उसे अंग्रेज़ी की किताब पढ़नी है।

7-  किसान को अपना खेत जोतना है।

8-  आज तुम्हें नए कपड़े पहनने हैं।

9-  आज हमें मास्टरजी से यह सवाल समझना है।

10- धोबी को घाट पर कपड़े धोने पड़ते हैं।

Formula 

Subject + has to/have to + verb(1st form) + object + compliment.

Translation

1-   I have to create an account on Amazon.

2-   He has to cover himself with a blanket because of cold.

3-  I have to study by twelve o'clock at night.

4-  I have to play cricket.

5-  I have to meet her.

6-  He has to read english book today.

7-. The farmer has to plough his field.

8-  You have to wear new dress today.

9-  Today we have to understand this question from Masterji.

10- The washerman has to wash clothes on the Ghat.

Negative Sentences

1-  मुझे कुछ नहीं करना है।

2-  उसे स्कूल नहीं जाना पड़ता है।

3-  मुझे यह फिल्म नहीं देखनी है।

4-  इन लड़कों को क्रिकेट नहीं खेलना है।

5-  इन लडकियों को स्टेज पर डांस नहीं करना पड़ता है। 

6-  मुझे ऑनलाइन काम नहीं करना है।   

7-  उन्हें यूट्यूब पर चैनल नहीं बनाना है।

8-  उसे सुबह सवेरे नहीं उठना पड़ता है।

9-  मुझे चांद पर नहीं जाना है।

10- तुम्हें उससे बात नहीं करनी है।

Formula :-

Subject + does/do + not + has/have + to + object + compliment.

Translation

1-  I have to do nothing.

2-  She doesn't have to go to school.

3-  I don't have to watch this film.

4-  These boys don't have to play cricket.

5-  These girls don't have to dance on the stage.

6-  I don't have to work online.

7-  They don't have to make channel on YouTube.

8-  He doesn't have to get up early in the morning.

9-  I don't have to go on the moon.

10-  You don't have to talk to him/her.

Use of Have to, Has to Hindi to English Rules

निम्नांकित rules और sentences का ध्यानपूर्वक अवलोकन कीजिए।

Interrogative Sentences (जब वाक्य के शुरू में 'क्या' हो)

1- क्या तुम्हें इस कमरे में रहना पड़ता है?

2- क्या आपको प्रतियेक वर्ष इलेक्शन लड़ना पड़ता है?

3- क्या पिताजी को अखबार पढ़ना है?

4- क्या आपको नया घर तलाश करना है?

5- क्या माताजी को रोज़ाना खाना बनाना पड़ता है?

6- क्या इस लड़की को अपने घर जाना है?

7- क्या तुम्हें कुछ कहना है?

8- क्या तुम्हें एक यूट्यूब चैनल बनाना है?

9- क्या उसे एक पुरानी साइकिल ख़रीदनी है?

10- क्या मुझे चुप रहना है।

Formula

Do/Does + subject + has/have + to + verb(1st form) + object + compliment

Translation :

1-  Do you have to live in this room?

2-  Do you have to contest the election every year?

3- Does the father has to read newspaper?

4- Do you have to search a new house?

5- Does the mother has to coock the food everyday?

6- Does this girl has to go her home?

7- Do you have to say something?

8- Do you have to create a YouTube channel?

9- Does he has to buy an old bicycle?

10- Do I have to be quiet? 

Interrogative Sentences (जब वाक्य के बीच में question हो)

1- अब तुम्हें क्या करना है?

2-  उसे कहां जाना है?

3-  तुम्हें क्या पूछना है?

4-  आपको किससे मिलना है?

5-  उन्हें इस किताब में क्या देखना है?

6-  पिताजी को बार बार चाय क्यों पीनी पड़ती है।

7-  तुम्हें इतना पढ़कर क्या करना है?

8-  उन्हें दिल्ली क्यों जाना पड़ता है?

9-  तुम्हें इस वक्त कहां जाना है?

10- उसे यूट्यूब पर कौनसी फिल्म देखनी है?

Formula

Q + do/does + subject + have/has + to + verb + object + compliment?

Translation

1-  What do you have to do now?

2-  Where does he has to go?

3-  What do you have to ask?

4-  Whom do you have to meet?

5-  What do they have to look in this book?

6-  Why does father has to take tea again and again?

7-  What do you have to do with studying so much? 

8-  Why does he has to go to Delhi?

9-  Where do you have to go at this time?

10-  Which film does he has to watch on YouTube?

Use of Has to, Have to Hindi to angrezi rules

Observe the following rules and sentences carefully
      

Negative Interrogative Sentences

1- क्या तुम्हें स्कूल नहीं जाना है?

2- क्या उसे दूध नहीं लाना है?

3- क्या तुम्हारे भाई को क्रिकेट नहीं खेलना है?

4- सूरज को नियमित रूप से क्यों उदय होना पड़ता है?

5- तुम्हें दिल्ली क्यों नहीं जाना पड़ता है?

6- क्या सुधा को परीक्षा की तैयारी नहीं करनी है?

7- क्या तुम्हें शादी नहीं करनी है?

8- क्या उन दोनों को सर्कस नहीं देखना है?

9- तुम दोनों को फुटबॉल क्यों नहीं खेलना है।

10- क्या तुम्हें स्टेज पर नहीं नाचना है।

Translation

1- Do you not have to go to school?

2- Does he not has to bring milk?

3- Does your brother not has to play cricket?

4- Why does the sun has to rise regularly?

5-  Why does the sun not has to go to Delhi?

6- Does Sudha not has to prepare the eaxam?

7- Don't you have to get marry?

8- Don't they both have to see the circus.

9- Why don't you both have to play the football?

10- Don't you have to dance on the stage?

Exercise :

1- मुझे यह सारा कार्य अकेले करना है।

2- हमें दिल्ली ट्रेन से जाना पड़ता है।

3- उसे प्रतिएक समस्या हल करनी पड़ती है।

4- मुझे बस में बैठना है।

5- राजा को शिकार करना है।

6- मुझे कुछ नहीं कहना है।

7- मुझे आपके दिल में रहना है

8- मुझे इस बाइक पर नहीं बैठना है।

9- आज राहुल को कैंपस नहीं जाना है।

10- यह काम मुझे कभी नहीं करना है।

11- क्या उसे न्यूयॉर्क जाना है?

12- क्या तुम्हें पिज़्ज़ा खाना है?

13- मुझे तुमसे बात नहीं करनी है।

14- क्या आपको उससे मुलाक़ात करनी है?

15- क्या आपको फिर कहीं जाना है।

16- तुम्हें मुझसे क्या लेना है?

17- इन लड़कों को रोज़ाना जंगल क्यों जाना पड़ता है?

18- इस लड़की को बासी खाना क्यों खाना पड़ता है?

19- आज हमें कौनसा पाठ याद करना है?

20- तुम्हें डॉक्टर के पास क्यों नहीं जाना है?

21- आपको सिर्फ ब्लैक बोर्ड पर ध्यान देना है?

22- क्या मम्मी को अब यह दवा लेनी है?

23- उन्हें इन्शुरेंस प्लान क्यों नहीं खरीदना है?

24- अब तुम्हें कोई बहाना नहीं बनाना है।

25- तुम्हें हर हाल में आना है।

मुझे उम्मीद है use of have to, has to  आपकी समझ में आ गया होगा। अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो comment box में आप अपना सुझाव पेश कर सकते हैं। अगर आप किसी difficult word का meaning (हिंदी या अंग्रेजी) में जानना चाहते हैं, तो Google Translate पर देख सकते हैं।


Related Posts

Present Indefinite Tense Hindi to English

Present Continuous Tense Hindi to English

Present Perfect Tense Hindi to English

Present Indefinite Tense Hindi To English


Other Posts

Computer GK Hindi सामान्य ज्ञान quiz 1

Computer GK Hindi सामान्य ज्ञान Quiz 2



Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान क्विज़ 2

Computer gk quiz hindi

 

Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान


(1) पास्कल क्या है? ( WHAT IS PASKAL ?)

Computer gk question answer






B: कंप्यूटर की एक भाषा




Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान

(2) बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किसने किया था?






C: जॉन जी कैमी




(3) कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग भारत में कहाँ किया गया था?






B: प्रधान डाकघर बेंगलुर




(4) एक निबल में कितने बिट होते हैं?






D: 4




(5) एक बाइट में कितने बिट्स होते हैं?






B: 8





(6) कंप्यूटर का वह भाग जिसे कोई छू नहीं सकता, क्या कहलाता है?






C: सॉफ्टवेयर




Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान

(7) निम्न में से कौन सा हार्डवेयर के अंतर्गत नहीं आता है?






B: ऑपरेटिंग सिस्टम




(8) सॉफ्टवेयर का अर्थ क्या है? (What is the meaning of software?)






A: कम्प्यूटर प्रोग्राम्स




(9) E.D.P. का पूरा रूप क्या है? (What is full form of E.D.P.?)






B: Electronic data processing




(10) निम्नंकित में से कोनसा सिस्टम यूनिट का एक भाग है?






A: CPU





(11) निम्नांकित में से कौनसा कंप्यूटर का बेसिक कार्य नहीं है?






B: टेक्स्ट को स्केन करना




(12) Abacus (अबेकस) नामक यंत्र का आविष्कार किस देेश के लोगों ने किया था?






C: चीन




Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान

(13) निम्नलिखित में से किसके द्वारा आउटपुट प्राप्त किया जाता है?






B: प्रिन्टर




(14) गूगल ने यूट्यूब वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म का अधिग्रहण किस वर्ष किया था?






D: 2006




(15) SERP का full form क्या है?






C: Search Engine Result Page




(16) बाइनरी प्रणाली का आविष्कार किसने किया था? (Who invented the binary system?)






B: लेडी एडा ऑगस्टा




Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान

(17) किसी भी website को ओपन करने पर सबसे पहले दिखाई देने वाले पेज को क्या कहते हैं?






D: होम पेज (Home Page)




(18) XML का विस्तार रूप क्या है? (What is full form of XML?)






A: Extensible Markup Language




(19) ब्राउज़िंग वेबसाइट के लिए किस प्रोटोकॉल का यूज किया जाता है?






B: HTTP




(20) कौन सा डिवाइस इनपुट और आउटपुट दोनों कार्य करता है?






C: Modem





(21) एप्पल क्या है? (What is Apple?)



D: चौथी पीढ़ी का एक कंप्यूटर (A computer of fourth generation)




(22) कौनसी भाषा सभी कंप्यूटर्स में लागू होती है?






A: Machine language




Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान

(23) ALU का पूरा रुप क्या है? (What is full form of ALU?)






B: Arithmetic Logic Unit




(24) 'Integerated Circuit' का आविष्कार किस Generation में हुआ? (In which generation was the Integrated Circuit invented?)






C: Third Generation




(25) CAD का पूरा रूप क्या है? (What is full form of CAD?)






C: Computer Added Design




(26) ई-मेल का पूरा रूप क्या है? (What is full form of Email?)






C: इलेक्ट्रॉनिक मेल




(27) एलटा-विस्टा क्या है? (What is Alta-Vista?)






B: सर्च इंजन (Search Engine)




Computer gk hindi सामान्य ज्ञान क्विज़

(28) कंप्यूटर का वह भाग जिसे छुआ नहीं जा सकता, क्या कहलाता है? (The part of the computer that cannot be touched is called?)






A: सॉफ्टवेयर




(29) DOS का पूरा रूप क्या है? (WHAT is full form of DOS?)






A: Disk Operating System




(30) माईक्रोसोफ्ट वर्ड क्या है? (What is Microsoft Word?)






C: एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर





(31) कंप्यटर के विकास में सबसे अधिक योगदान किसका है? (Who contributed the most to the development of computers?)






B: वाॅन न्यूमैन




(32) भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी का क्या नाम है? (What is the name of India's largest software company?)






A: टी सी एस




Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान

(33) WWW (World Wide Web) का अविष्कार किसने किया था?






C: टिन बर्नर्स ली




(34) वेबसाइट के मेन पेज को क्या कहते है?






D: होम पेज




(35) कंप्यूटर में फिजिकल कॉम्पोनेन्ट को क्या कहते है? (What is the physical component in a computer called?)






A: हार्डवेयर




(36) 1024 बाइट किसके बराबर होता है?






C: KB




Computer gk question answer सामान्य ज्ञान

(37) प्रोग्राम में बग क्या होता है? (What is a bug in the program?)






A: एरर




(38) प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम कौन सी कम्प्यूटर भाषा विकसित की गयी? (Which computer language was first developed to program?)






B: FORTRAN




(39) स्टोरेज डिवाइस में मेन फोल्डर को क्या कहते हैं? (What is the main folder in a storage device called?)






B: रूट डाइरेक्टरी




(40) कंप्यूटर में मोनीटर किस प्रकार की डिवाइस है? (What type of device is a monitor in a computer?)






C: आउटपुट




Computer gk question answer सामान्य ज्ञान

(41) एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है? (How many bytes are in a megabyte?)






B: 1048576




Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान

(42) विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ? (When was the world's first supercomputer built?)






B: 1976





Related Post