Present Perfect Tense (Hindi to English)
Recognization (पहचान):-
Present Perfect Tens में हिन्दी वाक्यों के अन्त में चुका है, चुकी है, चुके हैं, चुका हूँ, चुके हो, या है, यी है, ये हैं, या हूँ, ए हैं, आ हूँ आदि आता है इस tense के वाक्यों को पढ कर पता चलता है कि कार्य हाल ही में समाप्त हुआ है जैसे ---
- मैं अपना गृह कार्य कर चुका हूँ |
- मैंने आपको नहीं पहचाना है |
- उसने तुम्हें क्या दिया है?
- क्या आपने कभी ऑनलाइन शॉपिंग की है?
- क्या तुमने कभी ताजमहल देखा है |
Quiz Exercise of Present Perfect Tense
Affirmative Sentences
- मैं अपना गृह कार्य कर चुका हूँ |
- उसने मुझे वह किताब दे दी है |
- उन्होंने मुझे देख लिया है |
- मैं एक किताब पहले ही लिख चुका हूँ |
- उन्होंने अपना खेत जोत लिया है |
- आज मैंने एक हवाई जहाज़ देखा है |
- बिजली भाग गयी है |
- पुलिस चोर को पकड चुकी है |
- उसने अखबार फेंक दिया है |
- राजू ने ऑनलाइन स्मार्ट वॉच खरीद ली है |
Present Perfect Tense में affirmative sentences का अनुवाद करते समय सबसे पहले Subject लिखते है | इसके बाद has या have में से कोई एक subject के अनुसार लिखते हैं |
यदि Subject एक वचन (singular number) हो तो has लिखते हैं |
यदि Subject बहुवचन (plural number) हो तो have लिखते हैं |
I के साथ have का use होता है
इसके बाद verb 3rd form लिखते हैं |
इसके बाद object
इसके बाद अगर Sentence में कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखते हैं |
Formula
Subject + has/have + verb(3rd form) + object + ..........
Translation
- I have done my homework.
- He/She has given me the book.
- They have seen me.
- I have written a book already.
- They have ploughed their field.
- Today, I have seen an aeroplane.
- Electricity has gone out.
- The police has caught the thief.
- He/She has thrown the newspaper.
- Raju has bought samrt watch from online.
Present Perfect Tense (Hindi to English)
Negative Sentences
- आज राहुल स्कूल नहीं गया है |
- मैंने कभी ताजमहल नहीं देखा है |
- नौकर बाज़ार से सब्ज़ी नहीं लाया है |
- वह अभी तक रेलवे स्टेशन नहीं पहुँचा है |
- यहाँ कोई नहीं आया है |
- उसने यह किताब अच्छी प्रकार नहीं पढी है |
- बन्दर पेड पर नहीं चढा है |
- उन्होने फूल नहीं तोडा है |
- सूनार ने अँगूठी नहीं बनायी है |
- मास्टर जी ने पाठ नहीं पढाया है |
Negative Sentences को हिन्दी से English में translate करते समय verb से पहले not लिखते हैं | कभी नहीं के लिए never का use करते हैं |
Formula
Subject + has/have + not + verb(3rd form) + object + ..........
Translation
- Today, Rahul has not gone to school.
- I have never seen the Taj Mahal.
- The servent has not brought vegetables from the market.
- He has not reached railway station yet.
- No one has come here.
- She has not read this book properly.
- The monkey has not climbed in the tree.
- They have not plucked the flower.
- The goldsmith has not made the ring.
- The teacher has not taught the lesson.
Present Perfect Tense (Hindi to English)
Interrogative Sentences (जब वाक्य के शुरु में क्या हो) :-
- क्या तुमने कभी ताजमहल देखा है ?
- क्या मास्टर जी कक्षा में पहुँच चुके हैं ?
- क्या तुमने नया मोबाइल खरीद लिया है ?
- क्या तुमने वह कार बेच दी है ?
- क्या सूरज पूरब में निकल चुका है ?
- क्या आपका लडका स्कूल गया है ?
- क्या तुम कभी दिल्ली गये हो ?
- क्या शेर ने हिरन को मार दिया है ?
- क्या अब हम बहुत दूर पहुँच चुके हैं ?
- क्या राधा ने एक बहुत मधुर गीत गाया है ?
Formula
Has/Have + subject + verb(3rd form) + object + ..........
Translation
- Have you ever seen the Taj Mahal ?
- Has the teacher reached in the class ?
- Have you bought a new mobile ?
- Have you sold the car ?
- Has the sun risen in the east ?
- Has your boy gone to school ?
- Have you ever gone to Delhi ?
- Has the lion killed the deer ?
- Have we reached too far now ?
- Has Radha sung a very sweet song ?
Present Perfect Tense (Hindi to English)
Interrogative sentences (जब वाक्य के बीच में question हो) :-
- आज तुमने स्कूल में क्या देखा है ?
- आज पहले घन्टे में किसने पढाया है ?
- यह सब किसने किया है ?
- तुमने यह सौ का नोट किससे लिया है ?
- आपको यह सौ रुपये का नोट किसने दिया है ?
- तम्हें किसने बुलाया है ?
- आपने किसको बुलाया है ?
- उसने यह कार्य कैसे किया है ?
- अब वह कहाँ गया है ?
- तुमने कौनसी फिल्म देखी है ?
Formula
Question Word + has/have + subject + verb(3rd form) + object + ..........
Translation :-
- Today, what have you seen in the school ?
- Who has taught in first period today ?
- Who has done all this ?
- Whom have you taken this hundred rupee note ?
- Who has given you this hundred rupee note ?
- Who has called you ?
- Whom have you called ?
- How has she done this work ?
- Where has he gone now ?
- Which film have you seen ?
Present Perfect Tense (Hindi to English)
Negative Interrogative Sentences :-
- क्या तुम कभी दिल्ली नहीं गये हो ?
- क्या तुमने कभी लन्दन की सैर नहीं की है ?
- तुमने कठिन परिश्रम क्यों नहीं किया है ?
- तुमने वह फिल्म क्यों नहीं देखी है ?
- क्या इस घर में कोई नहीं आया है ?
- उसने नई कार क्यों नहीं खरीदी है ?
- मास्टर जी ने उसे फटकार क्यों नहीं लगायी है ?
- उस लडके ने यह नॉविल क्यों नहीं पढा है ?
- उस लडकी ने इस कमरे में डांस क्यों नहीं किया है ?
- आपने ऑनलाइन कपड़े क्यों नहीं खरीदे हैं ?
Formulas
Question Word + has/have + subject + not + verb(3rd form) + object + ...........
Has/Have + subject + not + verb(3rd form) + object + ...........
Translation
- Have you never gone to Delhi ?
- Have you never visited to London ?
- Why have you not worked hard ?
- Why have you not watched that movie ?
- Has no one come in this house ?
- Why has he not bought a new car ?
- Why has the teacher not rebuked him ?
- Why has that boy not read this novel ?
- Why has that girl not danced in this room ?
- Why haven't you bought clothes online?
Present Perfect Tense Hindi to English
Exercise
- मैंने अपना कार्य समाप्त कर लिया है |
- राधा ने डांस किया है |
- माता जी खाना बना चुकी हैं |
- पिताजी अखबार नहीं पढ चुके हैं |
- अब वह लडका साइकिल चलाना सीख चुका है |
- मैं कभी विदेश नहीं गया हूँ |
- उसने मुझे नहीं देखा है |
- आसमान में सितारे नहीं चमके हैं |
- पुलिस ने चोर को नहीं पकडा है |
- मैंने एसा नहीं सोचा है |
- क्या आपने मुझे बुलाया है ?
- क्या तुम पागल हो गये हो ?
- क्या तुमने कभी स्टेज पर गाना गाया है ?
- क्या तुमने कभी इलेक्शन लडा है ?
- क्या तुमने स्नान कर लिया है ?
- क्या तुम पेड पर नहीं चढे हो ?
- क्या पंछी आकाश में नहीं उडे हैं ?
- क्या तुम कई दिन बाद घर नहीं लौटे हो ?
- क्या उसने यह गलती नहीं की है ?
- क्या आपने मेरी कार नहीं देखी है ?
- तुमने उसे क्या दिया है ?
- उस लडके ने तुम्हें क्यों मारा है ?
- तुमने यह सब कार्य कैसे किया है ?
- इस चिडिया को किसने मारा है ?
- तुमने आज बाजार से क्या खरीदा है ?
Present Perfect Tense (Hindi to English)
यदि आप किसी english word का meaning हिन्दी में जानना चाहते हैं, या किसी हिन्दी शब्द की english जानना चाहते हैं तो google translate पर क्लिक करके जान सकते हैं।
Present Perfect Tense (Hindi to English)