जब present time में subject पर किसी काम को करने का pressure होता है। या कोई मजबूरी होती है। या किसी और वजह से उस act को करना ज़रूरी होता है। तब वहां पर हम has to या have to का इस्तेमाल करते हैं। Had to का प्रयोग past time के लिए किया जाता है। Future के लिये will have to का use करते हैं। Have to के लिऐ have got to का भी use किया जाता है। इस पोस्ट में हम use of have to, has to के बारे में चर्चा करेंगे।
जब हिंदी वाक्यों के अन्त में ना है, नी है, ना पड़ता है, नी पड़ती है आदि शब्द आते हैं तब इन वाक्यों की अंग्रेज़ी बनाने के लिए has to, have to का इस्तेमाल किया जाता है।
Use of have to, has to को इस post में बहुत सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की गई है। फिर भी अगर कुछ समझ में ना आए तो आप हमें कॉमेंट करें । हम आपको संतुष्ट करने का पूरा प्रयास करेंगे। नीचे कुछ उदाहरण पेश किये जा रहे हैैं। इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें।
1- मुझे घर जाना है।
I have to go home.
2- उसे रोज़ाना शहर जाना पड़ता है।
He has to go to city daily.
3- मुझे कुछ नहीं कहना है।
I have to say nothing. Or
I have nothing to say.
4- क्या तुम्हें कुछ पूछना है?
Do you have to ask somthing? Or
Do you have something to ask?
5- तुम्हारे साथ उसे क्यों आना पड़ता है?
Why does he has to come with you?
उपर्युक्त sentences को पढ़कर आप समझ गए होंगे जब वाक्य के अन्त में 'ना है' या 'ना पडता है' आता है तो ऐसे वाक्यों की अंग्रेज़ी बनाते समय have to, has to का use करते हैं।
Use of Have to, Has to Hindi to English Rules
निम्नांकित rules और sentences का ध्यानपूर्वक अवलोकन कीजिए।
Affirmative Sentences :-
1- मुझे अमेज़ोन पर एकाउंट बनाना है।
2- सर्दी की वजह से उसे कम्बल ओढ़ना पड़ता है।
3- मुझे रात को बारह बजे तक अध्ययन करना पड़ता है।
4- मुझे क्रिकेट खेलना है।
5- मुझे उससे मिलना है।
6- आज उसे अंग्रेज़ी की किताब पढ़नी है।
7- किसान को अपना खेत जोतना है।
8- आज तुम्हें नए कपड़े पहनने हैं।
9- आज हमें मास्टरजी से यह सवाल समझना है।
10- धोबी को घाट पर कपड़े धोने पड़ते हैं।
Formula
Subject + has to/have to + verb(1st form) + object + compliment.
Translation
1- I have to create an account on Amazon.
2- He has to cover himself with a blanket because of cold.
3- I have to study by twelve o'clock at night.
4- I have to play cricket.
5- I have to meet her.
6- He has to read english book today.
7-. The farmer has to plough his field.
8- You have to wear new dress today.
9- Today we have to understand this question from Masterji.
10- The washerman has to wash clothes on the Ghat.
Negative Sentences
1- मुझे कुछ नहीं करना है।
2- उसे स्कूल नहीं जाना पड़ता है।
3- मुझे यह फिल्म नहीं देखनी है।
4- इन लड़कों को क्रिकेट नहीं खेलना है।
5- इन लडकियों को स्टेज पर डांस नहीं करना पड़ता है।
6- मुझे ऑनलाइन काम नहीं करना है।
7- उन्हें यूट्यूब पर चैनल नहीं बनाना है।
8- उसे सुबह सवेरे नहीं उठना पड़ता है।
9- मुझे चांद पर नहीं जाना है।
10- तुम्हें उससे बात नहीं करनी है।
Formula :-
Subject + does/do + not + has/have + to + object + compliment.
Translation
1- I have to do nothing.
2- She doesn't have to go to school.
3- I don't have to watch this film.
4- These boys don't have to play cricket.
5- These girls don't have to dance on the stage.
6- I don't have to work online.
7- They don't have to make channel on YouTube.
8- He doesn't have to get up early in the morning.
9- I don't have to go on the moon.
10- You don't have to talk to him/her.
Use of Have to, Has to Hindi to English Rules
निम्नांकित rules और sentences का ध्यानपूर्वक अवलोकन कीजिए।
Interrogative Sentences (जब वाक्य के शुरू में 'क्या' हो)
1- क्या तुम्हें इस कमरे में रहना पड़ता है?
2- क्या आपको प्रतियेक वर्ष इलेक्शन लड़ना पड़ता है?
3- क्या पिताजी को अखबार पढ़ना है?
4- क्या आपको नया घर तलाश करना है?
5- क्या माताजी को रोज़ाना खाना बनाना पड़ता है?
6- क्या इस लड़की को अपने घर जाना है?
7- क्या तुम्हें कुछ कहना है?
8- क्या तुम्हें एक यूट्यूब चैनल बनाना है?
9- क्या उसे एक पुरानी साइकिल ख़रीदनी है?
10- क्या मुझे चुप रहना है।
Formula
Do/Does + subject + has/have + to + verb(1st form) + object + compliment
Translation :
1- Do you have to live in this room?
2- Do you have to contest the election every year?
3- Does the father has to read newspaper?
4- Do you have to search a new house?
5- Does the mother has to coock the food everyday?
6- Does this girl has to go her home?
7- Do you have to say something?
8- Do you have to create a YouTube channel?
9- Does he has to buy an old bicycle?
10- Do I have to be quiet?
Interrogative Sentences (जब वाक्य के बीच में question हो)
1- अब तुम्हें क्या करना है?
2- उसे कहां जाना है?
3- तुम्हें क्या पूछना है?
4- आपको किससे मिलना है?
5- उन्हें इस किताब में क्या देखना है?
6- पिताजी को बार बार चाय क्यों पीनी पड़ती है।
7- तुम्हें इतना पढ़कर क्या करना है?
8- उन्हें दिल्ली क्यों जाना पड़ता है?
9- तुम्हें इस वक्त कहां जाना है?
10- उसे यूट्यूब पर कौनसी फिल्म देखनी है?
Formula
Q + do/does + subject + have/has + to + verb + object + compliment?
Translation
1- What do you have to do now?
2- Where does he has to go?
3- What do you have to ask?
4- Whom do you have to meet?
5- What do they have to look in this book?
6- Why does father has to take tea again and again?
7- What do you have to do with studying so much?
8- Why does he has to go to Delhi?
9- Where do you have to go at this time?
10- Which film does he has to watch on YouTube?
Use of Has to, Have to Hindi to angrezi rules
Observe the following rules and sentences carefully
Negative Interrogative Sentences
1- क्या तुम्हें स्कूल नहीं जाना है?
2- क्या उसे दूध नहीं लाना है?
3- क्या तुम्हारे भाई को क्रिकेट नहीं खेलना है?
4- सूरज को नियमित रूप से क्यों उदय होना पड़ता है?
5- तुम्हें दिल्ली क्यों नहीं जाना पड़ता है?
6- क्या सुधा को परीक्षा की तैयारी नहीं करनी है?
7- क्या तुम्हें शादी नहीं करनी है?
8- क्या उन दोनों को सर्कस नहीं देखना है?
9- तुम दोनों को फुटबॉल क्यों नहीं खेलना है।
10- क्या तुम्हें स्टेज पर नहीं नाचना है।
Translation
1- Do you not have to go to school?
2- Does he not has to bring milk?
3- Does your brother not has to play cricket?
4- Why does the sun has to rise regularly?
5- Why does the sun not has to go to Delhi?
6- Does Sudha not has to prepare the eaxam?
7- Don't you have to get marry?
8- Don't they both have to see the circus.
9- Why don't you both have to play the football?
10- Don't you have to dance on the stage?
Exercise :
1- मुझे यह सारा कार्य अकेले करना है।
2- हमें दिल्ली ट्रेन से जाना पड़ता है।
3- उसे प्रतिएक समस्या हल करनी पड़ती है।
4- मुझे बस में बैठना है।
5- राजा को शिकार करना है।
6- मुझे कुछ नहीं कहना है।
7- मुझे आपके दिल में रहना है
8- मुझे इस बाइक पर नहीं बैठना है।
9- आज राहुल को कैंपस नहीं जाना है।
10- यह काम मुझे कभी नहीं करना है।
11- क्या उसे न्यूयॉर्क जाना है?
12- क्या तुम्हें पिज़्ज़ा खाना है?
13- मुझे तुमसे बात नहीं करनी है।
14- क्या आपको उससे मुलाक़ात करनी है?
15- क्या आपको फिर कहीं जाना है।
16- तुम्हें मुझसे क्या लेना है?
17- इन लड़कों को रोज़ाना जंगल क्यों जाना पड़ता है?
18- इस लड़की को बासी खाना क्यों खाना पड़ता है?
19- आज हमें कौनसा पाठ याद करना है?
20- तुम्हें डॉक्टर के पास क्यों नहीं जाना है?
21- आपको सिर्फ ब्लैक बोर्ड पर ध्यान देना है?
22- क्या मम्मी को अब यह दवा लेनी है?
23- उन्हें इन्शुरेंस प्लान क्यों नहीं खरीदना है?
24- अब तुम्हें कोई बहाना नहीं बनाना है।
25- तुम्हें हर हाल में आना है।
मुझे उम्मीद है use of have to, has to आपकी समझ में आ गया होगा। अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो comment box में आप अपना सुझाव पेश कर सकते हैं। अगर आप किसी difficult word का meaning (हिंदी या अंग्रेजी) में जानना चाहते हैं, तो Google Translate पर देख सकते हैं।
Related Posts
Present Indefinite Tense Hindi to English
Present Continuous Tense Hindi to English
Present Perfect Tense Hindi to English
Present Indefinite Tense Hindi To English
Other Posts
Computer GK Hindi सामान्य ज्ञान quiz 1
Computer GK Hindi सामान्य ज्ञान Quiz 2