Future Indefinite Tense (Hindi to English)
Recognization (पहचान) :-
इस tense के हिन्दी वाक्यों को पढकर पता चलता है कि कार्य भविष्य में होगा | इस tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में गा, गे, गी, आदि शब्द आते हैं |
Example :-
अब मैं घर जाऊँगा |
आज वह स्कूल नहीं जायेगी |
क्या तुम ऑनलाइन शॉपिंग करोगे?
मैं तुमसे कभी बात नहीं करूंगा।
तुम सारी रात यहीं बिताओगे।
Rules of Translation
सबसे subject पहले लिखते हैं | इसके बाद will या shall subject के according लिखते हैं, फिर verb की first form लिखते हैं इसके बाद अगर वाक्य में object हो तो उसे लिखते हैं | Subject I और We के साथ shall का प्रयोग करते हैं |
Future Indefinite Tense (Hindi to English)
Affirmative Sentences :-
1- अब मैं घर जाऊँगा |
2- माताजी खाना खायेंगी |
3- आज हमारे घर महमान आयेंगे |
4- लडके मैदान में हॉकी खेलेंगे |
5- लडकियाँ कक्षा में गाना गायेंगी |
6- हम साथ साथ स्कूल जायेंगे |
7- रवि छत पर पतंग उडायेगा |
8- दादाजी कुर्सी पर बैठ कर अखबार पढेंगे |
9- तुम मुझे ज़िन्दगी भर याद करोगे |
10- वह हवाई जहाज से अमेरिका जायेगी |
Formula :-
Subject + will/shall + verb(1st form) + object + ..........
Translation :-
1- Now I shall go home.
2- The mother will eat the food.
3- Today, the guests will come to our home.
4- The boys will play hokey in the field.
5- The girls will sing song in the class.
6- We shall go to school along.
7- Ravi will fly the kite on the roof.
8- The grandfather will read the newspaper sitting in the chair.
9- You will remember me whole life.
10- She will go to America by aeroplane.
Future Indefinite Tense (Hindi to English)
Negative Sentences :-
1- अब मैं उसका इन्तज़ार नहीं करूँगा |
2- मायावतीजी इलैक्शन नहीं लडेंगी |
3- लेखक पाठ नहीं लिखेगा |
4- विद्यार्थी क्लास में शोर नहीं करेंगे |
5- वह मुझे उसके बारे में कुछ नहीं बतायेगी |
6- मैं यह बैग कभी नहीं उठाऊँगा |
7- कल हम उसका जन्मदिन नहीं मनायेंगे |
8- तुम यह किताब कभी नहीं पढोगे |
9- वे ताजमहल देखने नहीं जायेंगे |
10- हम आज रात कोई फ़िल्म नहीं देखेंगे |
Formula :-
Subject + will /shall + not + verb(1st form) + object + ...............
Translation :-
1- Now I shall not wait for her.
2- Mayavati will not contest the election.
3- The writer Will not write the lesson.
4- The students will not make a noise in the class.
5- He will tell me nothing about her.
6- I shall never lift this bag
7- Tomorrow, we shall not celebrate his birthday.
8- You will never read this book.
9- They will not go to see the Taj Mahal.
10- We shall watch no film tonight.
Future Indefinite Tense (Hindi to English)
Interrogative Sentences (जब वाक्य के शुरू में 'क्या' हो. ):-
1- क्या तुम कुछ देर बाद बाज़ार जाओगे ?
2- क्या वे जॉब तलाश करने दिल्ली जायेंगे ?
3- क्या आज आपके घर महमान आयेंगे ?
4- क्या आज आसमान से पानी बरसेगा ?
5- क्या आप मेरा एक काम कर देंगे ?
6- क्या आप यहाँ एक पेड लगाओगे ?
7- क्या नौकर बाज़ार से सब्जी लायेगा ?
8- क्या बच्चा दिनभर आँसू बहायेगा ?
9- क्या लेखक गाँधीजी के जीवन पर प्रकाश डालेगा ?
10- क्या आप बिजली का बिल जमा करोगे।
Formula :-
Will/shall + subject + verb(1st form) + object + ............
Translation :-
1- Will you go to market after some time ?
2- Will they go to Delhi to search for job ?
3- Will the guests come to your home ?
4- Will the water rain from the sky ?
5- Will you do me a favor ?
6- Will you put a tree here ?
7- Will the servent bring vegetables from the market ?
8- Will the child shed tears all day long ?
9- Will the writer shed light on the life of Gandhiji ?
10- Will you deposit electricity bill ?
Future Indefinite Tense (Hindi to English)
Interrogative Sentences (जब वाक्य के बीच में question हो)
1- अब तुम वहाँ जाकर क्या करोगे ?
2- अब इस बच्चे की देखभाल कौन करेगा ?
3- तुम इतना सारा काम कैसे निपटाओगे ?
4- वह इस दलदल से बाहर कैसे आयेगा ?
5- इन शरारती बच्चों को कौन धमकायेगा ?
6- हम इस अँधेरी रात में बाहर कैसे जायेंगे ?
7- आज रात वे कौन सी फिल्म देखेंगे ?
8- वे दोनों फोन पर क्या बात करेंगे ?
9- अब तुम्हें इंग्लिश कौन पढायेगा ?
10- वह अकेली कहाँ जायेगी ?
Formula :-
Question word + will/shall + subject + verb(1st form) + object + ............
Translation :-
1- Now what will you do after going there ?
2- Now who will take care of this child ?
3- How will you handle so much work ?
4- How will you come out of this swamp ?
5- Who will scold these knoughty children ?
6- How will we go out in this dark night ?
7- Which film will they watch tonight ?
8- What will they both talk on the phone ?
9- Who will teach you english now ?
10- Where will she go alone ?
Future Indefinite Tense (Hindi to English)
Negative Interrogative Sentences :-
1- क्या वह अब यहाँ नहीं आयेगा ?
2- तुम उससे बात क्यों नहीं करोगे ?
3- वह दिल्ली में क्यों नहीं रहेगा ?
4- तुम हमारे घर खाना क्यों नहीं खाओगे ?
5- क्या ये लडकियाँ स्टेज पर गाना नहीं गायेंगी ?
6- यह फिल्म कौन नहीं देखेगा ?
7- क्या वे अब खाना नहीं खायेंगे ?
8- क्या तुम सत्य नहीं बोलोगे ?
9- क्या अब तुमसे मिलने कोई नहीं आयेगा ?
10- तुम इस प्रोजेक्ट पर काम क्यों नहीं करोगे ?
Formula :-
Question word + will/shall + subject + not + verb(1st form) + object + ..........
Translation :-
1- Will he not come here ?
2- Why will you not talk with her ?
3- Why will he not live in Delhi ?
4- Why will you not eat the food at our home ?
5- Will these girls not sing a song on the stage ?
6- Who will not watch this film ?
7- Will they not eat the food now ?
8- Will you not speak the truth ?
9- Will no one come to meet you ?
10- Why will you not work at this project ?
Exercise
1- मैं तुम्हारा सर फोड दूँगा |
2- वह तुम्हारा दिल तोड देगा |
3- पंछी आकाश में उड जायेंगे |
4- वह सारा पैसा बर्बाद कर देगा |
5- हम बाद में आराम कर लेंगे |
6- अब हम उस गली में नहीं जायेंगे |
7- अब हम इस होटल में खाना नहीं खायेंगे |
8- वह इस चारपाई पर सारी रात नहीं सोयेगा |
9- मैं इस खिडकी से कभी नहीं झाकूंगा |
10- मैं यह बॉल उधर नहीं फेकूंगा |
11- क्या तुम सारा दिन ईंटें फोडोगे ?
12- क्या तुम वास्तव में उसका जन्मदिन मनाओगे ?
13- क्या राधा हमारे आंगन में नाचेगी ?
14- क्या पेड से पत्ते झड जायेंगे ?
15- क्या रात में कुत्ते भौकेंगे ?
16- तुमको कौन पढायेगा ?
17- इतनी रात गये तुम कहां जाओगे ?
18- अब तुमको कौन अपने नोट्स देगा ?
19- तुम इतना सारा काम अकेले कैसे करोगे ?
20- वे मुझसे मिले बग़ैर कैसे चले जायेंगे ?
21- क्या सितारे रात में नहीं चमकेंगे ?
22- क्या तुम मुझसे बात नहीं करोगे ?
23- तुम आज दिल्ली क्यों नहीं जाओगे ?
24- क्या लडके सडक पर क्रिकेट नहीं खेलेंगे ?
25- क्या माताजी ऑनलाइन शॉपिंग करेंगी?
nice post
ReplyDeletefine
ReplyDeleteOwsm
ReplyDeleteVery helpful for practice
ReplyDeleteSuperb..��
ReplyDeleteSuperb helper
ReplyDeleteVery nice super and easy thanks
ReplyDeleteक्या आज आपके घर महमान आयेंगे ? your answer is
ReplyDeleteWill the guests come to your home ?
noweher mentioned Today it should be
Will the guests come to your home today?, Please correct me if i am wrong
Fahim brother you are right
DeleteYou are right
Deleteआज रात वे कौन फिल्म देखेंगे ? Bhai is sentence me mistake hai. Ise thik karvao
ReplyDeleteThanks
Deletesir mujhe ye bataye ki shall orwill kause kaise krege dono hi future tense ke liyehote hi ye ni samjh aa rha kiskesath shall lgega or kiske sath will?
ReplyDeleteGrammatically 'I' aur 'We' ke sath shall ka use hota hai lekin speaking mein sab jaga 'will' ka hi chalan hai
DeleteFirst person I and we ke sath shall and all the other person take will in case jab koi command advise promise ke examples me I and we ke sath will and second person ke sath shall। Intrrogative me hmesha i and we ke sath shall aur sab ke sath will
Deleteनई ग्रामर रूल्स के अनुसार किसी भी सब्जेक्ट्स के साथ will का प्रयोग किया जा सकता है. क्योंकि will प्रचलन सबसे अधिक इस समय किया जाता है.
DeleteYes
DeleteHi
ReplyDeleteHii
ReplyDeleteHiii
ReplyDeleteHi
ReplyDeleteHiiii
ReplyDeleteHello
Hello sir
ReplyDeleteHelloooo
ReplyDeleteHello
ReplyDeleteHii
ReplyDelete