Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान क्विज़ 2

Computer gk quiz hindi

 

Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान


(1) पास्कल क्या है? ( WHAT IS PASKAL ?)

Computer gk question answer






B: कंप्यूटर की एक भाषा




Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान

(2) बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किसने किया था?






C: जॉन जी कैमी




(3) कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग भारत में कहाँ किया गया था?






B: प्रधान डाकघर बेंगलुर




(4) एक निबल में कितने बिट होते हैं?






D: 4




(5) एक बाइट में कितने बिट्स होते हैं?






B: 8





(6) कंप्यूटर का वह भाग जिसे कोई छू नहीं सकता, क्या कहलाता है?






C: सॉफ्टवेयर




Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान

(7) निम्न में से कौन सा हार्डवेयर के अंतर्गत नहीं आता है?






B: ऑपरेटिंग सिस्टम




(8) सॉफ्टवेयर का अर्थ क्या है? (What is the meaning of software?)






A: कम्प्यूटर प्रोग्राम्स




(9) E.D.P. का पूरा रूप क्या है? (What is full form of E.D.P.?)






B: Electronic data processing




(10) निम्नंकित में से कोनसा सिस्टम यूनिट का एक भाग है?






A: CPU





(11) निम्नांकित में से कौनसा कंप्यूटर का बेसिक कार्य नहीं है?






B: टेक्स्ट को स्केन करना




(12) Abacus (अबेकस) नामक यंत्र का आविष्कार किस देेश के लोगों ने किया था?






C: चीन




Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान

(13) निम्नलिखित में से किसके द्वारा आउटपुट प्राप्त किया जाता है?






B: प्रिन्टर




(14) गूगल ने यूट्यूब वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म का अधिग्रहण किस वर्ष किया था?






D: 2006




(15) SERP का full form क्या है?






C: Search Engine Result Page




(16) बाइनरी प्रणाली का आविष्कार किसने किया था? (Who invented the binary system?)






B: लेडी एडा ऑगस्टा




Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान

(17) किसी भी website को ओपन करने पर सबसे पहले दिखाई देने वाले पेज को क्या कहते हैं?






D: होम पेज (Home Page)




(18) XML का विस्तार रूप क्या है? (What is full form of XML?)






A: Extensible Markup Language




(19) ब्राउज़िंग वेबसाइट के लिए किस प्रोटोकॉल का यूज किया जाता है?






B: HTTP




(20) कौन सा डिवाइस इनपुट और आउटपुट दोनों कार्य करता है?






C: Modem





(21) एप्पल क्या है? (What is Apple?)



D: चौथी पीढ़ी का एक कंप्यूटर (A computer of fourth generation)




(22) कौनसी भाषा सभी कंप्यूटर्स में लागू होती है?






A: Machine language




Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान

(23) ALU का पूरा रुप क्या है? (What is full form of ALU?)






B: Arithmetic Logic Unit




(24) 'Integerated Circuit' का आविष्कार किस Generation में हुआ? (In which generation was the Integrated Circuit invented?)






C: Third Generation




(25) CAD का पूरा रूप क्या है? (What is full form of CAD?)






C: Computer Added Design




(26) ई-मेल का पूरा रूप क्या है? (What is full form of Email?)






C: इलेक्ट्रॉनिक मेल




(27) एलटा-विस्टा क्या है? (What is Alta-Vista?)






B: सर्च इंजन (Search Engine)




Computer gk hindi सामान्य ज्ञान क्विज़

(28) कंप्यूटर का वह भाग जिसे छुआ नहीं जा सकता, क्या कहलाता है? (The part of the computer that cannot be touched is called?)






A: सॉफ्टवेयर




(29) DOS का पूरा रूप क्या है? (WHAT is full form of DOS?)






A: Disk Operating System




(30) माईक्रोसोफ्ट वर्ड क्या है? (What is Microsoft Word?)






C: एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर





(31) कंप्यटर के विकास में सबसे अधिक योगदान किसका है? (Who contributed the most to the development of computers?)






B: वाॅन न्यूमैन




(32) भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी का क्या नाम है? (What is the name of India's largest software company?)






A: टी सी एस




Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान

(33) WWW (World Wide Web) का अविष्कार किसने किया था?






C: टिन बर्नर्स ली




(34) वेबसाइट के मेन पेज को क्या कहते है?






D: होम पेज




(35) कंप्यूटर में फिजिकल कॉम्पोनेन्ट को क्या कहते है? (What is the physical component in a computer called?)






A: हार्डवेयर




(36) 1024 बाइट किसके बराबर होता है?






C: KB




Computer gk question answer सामान्य ज्ञान

(37) प्रोग्राम में बग क्या होता है? (What is a bug in the program?)






A: एरर




(38) प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम कौन सी कम्प्यूटर भाषा विकसित की गयी? (Which computer language was first developed to program?)






B: FORTRAN




(39) स्टोरेज डिवाइस में मेन फोल्डर को क्या कहते हैं? (What is the main folder in a storage device called?)






B: रूट डाइरेक्टरी




(40) कंप्यूटर में मोनीटर किस प्रकार की डिवाइस है? (What type of device is a monitor in a computer?)






C: आउटपुट




Computer gk question answer सामान्य ज्ञान

(41) एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है? (How many bytes are in a megabyte?)






B: 1048576




Computer gk quiz hindi सामान्य ज्ञान

(42) विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ? (When was the world's first supercomputer built?)






B: 1976





Related Post
















1 comment:

  1. Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very Very best best

    ReplyDelete

Please अपने नाम से ही comment करें browser में अपनी ID से sign in करें इसके बाद comment करें ।