Future Perfect Tense (Hindi to English)
Recognization (पहचान) :-
Future Perfect Tense में हिन्दी वाक्यों के अन्त में चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे, चुकूँगा आदि शब्द आते हैं | Helping verb "will have" "shall have" के साथ verb की 3rd form का use करते हैं।
तुम्हारे आने से पहले मैं शॉपिंग कर चुकुंगा।
तुम्हारे आने से पहले मैं शॉपिंग कर चुकुंगा।
I will have done online shopping before you come.
सर्दी आने से पहले मैं गरम कपड़े खरीद चुकुंगा।
I will have bought Hoodies before winter comes.
Affirmative Sentences :-
1- वह अपना गृह कार्य पूरा कर चुकेगी |
2- उसके आने से पहले मैं यह किताब पढ चुकूँगा |
3- मेरे घर पहुँचने से पहले वह गृह कार्य कर चुकेगी |
4- दस बजने से पहले हम स्कूल पहुँच जायेंगे |
5- उसके आने से पहले पिताजी अखबार पढ चुकेंगे |
6- शाम होने से पहले सूरज डूब चुकेगा |
7- सुबह होने से पहले हम दिल्ली पहुँच चुकेंगे |
8- हम दस बजे तक आगरा पहुँच चुकेंगे |
9- मेरे सटेशन पर पहुँचने से पहले ट्रेन आ चुकेगी |
10- तुम्हारे आने से पहले हम दोपहर का खाना खा चुकेंगे |
Formula :-
Subject + will/shall + have + verb(3rd form) + object + ..........
Translation :-
1- She will have completed her homework.
2- I shall have read this book before he comes.
3- She will have done home work before I reach home.
4- We shall have reached school before 10 o'clock
5- The father will have read the newspaper before he comes.
6- The sun will have set before evening.
7- We shall have reached Delhi before morning.
8- We shall have reached Agra by 10 o'clock.
9- The train will have arrived before I reached the station.
10- We shall have taken lunch before you come.
Future Perfect Tense (Hindi to English)
Negative Sentences :-
1- मेरे सोने से पहले तुम अपना निबंध पूरा नहीं कर चुकोगे |2- मेरे स्कूल जाने से पहले वह अपने कपडे नहीं धो चुकेगी |
3- उसके स्टेशन पहुँचने से पहले रेलगाडी नहीं जा चुकेगी |
4- उसके भोजन करने से पहले हम बाज़ार से सब्ज़ी नहीं ला चुकेंगे |
5- पुलिस के आने से पहले चोर नहीं भाग चुकेगा |
6- सूर्य छिपने से पहले खिलाड़ी मैदान से वापस नहीं आ चुकेंगे |
7- तुम्हारे सोने से पहले वे यहाँ नहीं आ चुकेंगे |
8- वर्षा होने से पहले हम स्कूल नहीं जा चुकेंगे |
9- राहुल दस बजे तक कॉलेज नहीं पहुँच चुकेगा
10- तुम्हारे आने से पहले मैं अपना पाठ याद नहीं कर चुकूँगा |
Formula :-
Subject + will/shall +not + have + verb(3rd form) + object + ..........
Translation :-
1- You will not have Completed your essay before I sleep.
2- She will not have washed her clothes before I go to school.
3- The train will not have departured before he reaches the station.
4- We shall not have brought the vegetables from the market before
5- The thief will not have run away before the police comes.
6- The players will not have returned from the ground before the sun sets.
7- They will not have come here before you sleep.
8- We shall not have gone to school before it rains.
9- Rahul will not have reached the college by 10 o'clock.
10- I will not have learnt my lesson before you come.
Future Perfect Tense (Hindi to English)
Interrogative Sentences (जब हिन्दी वाक्य के शुरू में "क्या" हो)
1- क्या दस बजे तक तुम यह कार्य आसानी से पूरा कर लोगे ?
2- क्या तुम सोमवार तक स्मार्ट वॉच खरीद चूकोगे?
3- क्या तुम पाँच बजे तक इस गली में पानी का छिडकाव कर चुकोगे ?
4- क्या ये लडकियाँ शाम तक इस इस कमरे की सफाई कर लेंगी ?
5- क्या हम पाँच बजे तक दिल्ली पहुँच चुकेंगे ?
6- क्या उसके आने से पहले तुम यहां से जा चुकोगे ?
7- क्या बरसात होने से पहले हम क्रिकेट खेल चुकेंगे ?
8- क्या सूरज निकलने से पहले वह जाग चुकेगी ?
9- क्या मेरे स्कूल जाने से पहले पिताजी खाना खा चुकेंगे ?
10- क्या मास्टरजी के आने से पहले हम क्रिकेट खेल चुकेंगे ?
Formula :-
Will/Shall + subject + have + verb(3rd form) + object + .......?
Translation :-
1- Will you have completed this work easily by 10 o'clock ?
2- Will you have bought the smart watch by Monday?
3- Will you have sprinkled water in this street by 5 o'clock ?
4- Will these girls have cleaned this room by evening ?
5- Shall we have reached Delhi by 5 o'clock ?
6- Will you have gone from here before she comes ?
7- Shall we have played the cricket before it rains ?
8- Will she have awoken before the sun rises ?
9- Will the father have eaten the food before I go to school ?
10- Shall we have played the cricket before the teacher comes ?
Future Perfect Tense (Hindi to English)
Interrogative Sentences (जब वाक्य बीच में question हो)
2- मेरे आने से पहले तुम कहां जा चुकोगे ?
3- पिताजी के जाने से पहले मैं गाना कैसे गा चुकूँगा ?
4- तम्हारे आने से पहले मुझसे कौन मिल चुकेगा ?
5- बन्दर के आने से पहले पंछी क्यों उड चुकेंगे ?
6- मेरे आने से पहले तुम यहां क्या कर चुकोगे ?
7- तुम्हारे आने से पहले राधा घर क्यों जा चुकेगी ?
8- तुम्हारे सकूल जाने से पहले अखबार कौन पढ चुकेगा ?
9- मेरे कुछ कहने से पहले वह नाराज़ क्यों हो चुकेगी ?
10- हम दस बजे तक दिल्ली कैसे पहुँच चुकेंगे ?
Formula :-
Question + will/shall + subject + have + verb(3rd form) + object + .........?
Translation :-
1- Why will the players have come back from the ground before the sun sets ?
2- Where will you have gone before I come ?
3- How shall I have sung a song before the father goes ?
4- Who will have meet me before you come ?
5- Why will the birds have flown before the monkey comes ?
6- What will you have done here before I come ?
7- Why will Radha have gone home before you come ?
8- Who will have read the newspaper before you go to school
9- Why will she have become angry before I say something ?
10- How shall we have reached Delhi by 10 o'clock ?
Future Perfect Tense (Hindi to English)
Exercise
1- दस बजे तक हम अपने घर जा चुकेंगे |
2- रात होने तक मैं यह सब कार्य निपटा चुकूँगा |
3- बन्दर के आने से पहले मोर डांस कर चुकेगा |
4- उसके आने से पहले हम अमेरिका पहुँच चुकेंगे |
5- लखनऊ पहुँचने से पहले रात गुज़र चुकेगी |
6- राधा के आने से पहले मोहन जा चुकेंगे |
7- मेरे ऑफिस जाने से पहले माताजी खाना नहीं बना चुकेंगी |
8- प्रधानमंत्री के स्टेज पर आने से पहले कोई भाषण नहीं दे चुकेगा |
9- लडके दस बजे तक खेल के मैदान में नहीं पहुँच चुकेंगे |
10- लडकियाँ अपना गृह कार्य अच्छी प्रकार नहीं कर चुकेंगी |
11- हम स्कूल जाने से पहले नदी में स्नान नहीं कर चुकेंगे |
12- सूरज निकलने से पहले धोबी कपडे नहीं धो चकेगा |
13- क्या उसके आने से पहले तुम्हारे पापा आ चुकेंगे ?
14- क्या हमारे घर लौटने से पहले बारिश शुरू हो चुकेगी ?
15- क्या दस बजे तक वह ऑफिस पहुँच चुकेगी ?
16- क्या पाँच बजे तक तुम यह फिल्म देख चुकोगे ?
17- क्या उसके आने से पहले बारिश हो चुकेगी ?
18- क्या मेरे खाना खाने से पहले रमेश दरवाजे पर दस्तक दे चुकेगा ?
19- बारिश होने से पहले वह यहाँ क्यों नहीं आ चुकेगा ?
20- मास्टरजी के आने से पहले यह किताब कौन नहीं पढ चुकेगा ?
21- रात होने से पहले हम यह फिल्म क्यों नहीं देख चुकेंगे ?
22- घर जाने से पहले तुम अपना काम क्यों नहीं निपटा चुकोगे ?
23- ऑफिस जाने से पहले वह मुझसे क्यों मिल चुकेगी ?
24- दोपहर बाद पिताजी किससे मिलने जा चुकेंगे ?
25- वह यह बुक कब तक पढ चुकेगी ?
11- हम स्कूल जाने से पहले नदी में स्नान नहीं कर चुकेंगे |
12- सूरज निकलने से पहले धोबी कपडे नहीं धो चकेगा |
13- क्या उसके आने से पहले तुम्हारे पापा आ चुकेंगे ?
14- क्या हमारे घर लौटने से पहले बारिश शुरू हो चुकेगी ?
15- क्या दस बजे तक वह ऑफिस पहुँच चुकेगी ?
16- क्या पाँच बजे तक तुम यह फिल्म देख चुकोगे ?
17- क्या उसके आने से पहले बारिश हो चुकेगी ?
18- क्या मेरे खाना खाने से पहले रमेश दरवाजे पर दस्तक दे चुकेगा ?
19- बारिश होने से पहले वह यहाँ क्यों नहीं आ चुकेगा ?
20- मास्टरजी के आने से पहले यह किताब कौन नहीं पढ चुकेगा ?
21- रात होने से पहले हम यह फिल्म क्यों नहीं देख चुकेंगे ?
22- घर जाने से पहले तुम अपना काम क्यों नहीं निपटा चुकोगे ?
23- ऑफिस जाने से पहले वह मुझसे क्यों मिल चुकेगी ?
24- दोपहर बाद पिताजी किससे मिलने जा चुकेंगे ?
25- वह यह बुक कब तक पढ चुकेगी ?
Where is future perfect continuous tense?
ReplyDeletePast parfact tense
ReplyDeleteGood work
ReplyDeleteThanks
ReplyDeleteThank u very much for tense becouse I have very dout of tense thanks
ReplyDeleteSir maine apke sare tences parhe lekin active and passive aur direct and indirect nhi mile krapya inhe bhi sikhane ka kasht kare mahan daya hogi apki dhanyawaad
ReplyDeletePassive Voice of Present Indefinite Tense
ReplyDeleteI learned a lot, but I want to learn active voice passive voice very well.
ReplyDeleteYaha par click kare Passive Voice of Present Indefinite Tense
ReplyDeleteThere are lots of senteces for practicing. 👍
ReplyDeleteBhai Interrogetive me question mark nhi lagaya h use thik kar lena.
ReplyDeleteThank you brother
DeleteHello sir.
ReplyDeleteMy name is bhawarth.
sir i have seen in a book the negitive formula of Future Perfect.
Subject+will/shall+not be+ M.V3 form.
is this correct?
Incorrect
Deleteबहुत हेल्पफुल हैं
ReplyDeleteWhat is the answer of Question no .8 in exercise
ReplyDeleteNo one will have delivered speech before the prime minister comes on the stage.
DeleteNo one will have delivered speech before the prime minister came on stage. (Is it correct)
DeleteBaad me hone wale kaam ko present indefinite tense me likhte hain
DeleteIt is beneficial for both the teachers and students as a remedy
ReplyDeletethanks
ReplyDeleteFor that
Sir/ Madam, your website logo is awesome.
ReplyDelete💝💘💌🔥💯
Such mai kmal hai bhai
DeleteBut make paragraph also
Bahut Achcha hai
ReplyDeleteVery good आज तक इतना अच्छा नहीं मिला
ReplyDeleteVery good 👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
ReplyDeleteThnks
ReplyDeleteI like that 😎
ReplyDeleteउसके भोजन करने से पहले हम बाज़ार से सब्ज़ी नहीं ला चुकेंगे |
ReplyDeletePlease give me the right answer .
We will not have brought vegetables from the market before he eats the food.
Delete24- दोपहर बाद पिताजी किससे मिलने जा चुकेंगे ?
ReplyDeletePlease answer this question ?
Whom will father have gone to meet after afternoon ?
DeleteAfter afternoon whom will father have met
ReplyDeleteFuture perfect tense
ReplyDeleteMuskan
ReplyDeletethank you
ReplyDeleteVery helpful Sir
ReplyDeleteVeeresh Kumar
ReplyDelete