(1) ताजमहल किसने बनवाया था ?
शाहजहां
शाहजहां का वास्तविक नाम अल आजाद अबुल मुज़फ्फर शहाबुद्दीन बेेग खान खुर्रम था ।
(2) ताजमहल क्या है ?
मक़बरा
ताजमहल एक मक़बरा है जिसके अन्दर सम्राट शाहजहां और उनकी बेेेगम मुमताज महल की क़बरे हैं ।
(3) ताजमहल कहां है ?
आगरा
ताजमहल भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में यमुना नदी के किनारे पर स्थित है ।
(4) ताजमहल को बनाने में कितने दिन लगे थे ?
22 साल
(5) ताजमहल की ऊंचाई कितनी है ?
73 मी.
(6) ताजमहल में कितने कमरे हैं ?
120
(7) ताजमहल का प्रधान वास्तुकार (chief architect) कौन था ?
उस्ताद अहमद लाहौरी
(8) दूसरा ताजमहल की संज्ञा किसे दी गई ?
बीबी का मक़बरा
बीबी का मकबरा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में है ।
(9) ताजमहल की बुनियाद किस चीज़ पर है ?
लकड़ी
ताजमहल की बुनियाद ऐसी लकड़ी पर है जिसे मज़बूत बनाये रखने के लिए नमी की ज़रुरत होती है ।
(10) ताजमहल का निर्माण कब शुरू हुआ था ?
1631
1631 में शुरू होकर 1653 में निर्माण कार्य पूरा हुआ ?
(11) ताजमहल किस की याद में बनवाया गया था ?
मुमताज़ महल
(12) ताजमहल को विश्व के सात आश्चर्य का विजेता कब घोषित किया गया ?
2007
(13) ताजमहल कब बनकर तैयार हुआ ?
1653
(14) ताजमहल के निर्माण में काम करने वालो संख्या कितनी थी ?
22000 से अधिक
Mughal kala tgt questions answers
Present Indefinite Tense Quiz
Past Indefinite Tense Quiz
Kapil bassiya
ReplyDelete🕛
Anita Rathore
Delete